सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्टूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
सभी बहन बेटियों से निवेदन ? करवाचौथ पतिव्रत धर्म का प्रतीक त्यौहार है, अतः मैंहदी अपनी सास, ननद, बेटी, जिठानी देवरानी, भौजाई, मां बहन, पड़ौसन आदि से लगवायें, "न कि चौराहों पर बैठे विधर्मी पुरुष से" बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब 🙏🙏🌹🌹

आप सुबह के सातों‌‌ दिन के लिए अलग‌-अलग‌ कौन सा नाश्ता बनाते हैं, क्या किसी एक‌ की विधि साझा कर सकते हैं?बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाबधन्यवाद अनुरोध हेतु। सीनू मैम जब भी आप भोजन वाले प्रश्न करती हैं मुझे ऐसा लगता हैं आप भी मेरी तरह स्वादिष्ट व्यंजन खाने और खिलाने की शौकीन होंगी। मुझे ऐसे प्रश्नों का इंतजार रहता हैं😊।मेरे घर की परमानेंट कुक मैं ही हूं। तो सुबह के नाश्ते में सातों दिन अलग अलग तरह के पराठे ही ज्यादातर बनते हैं।इस सप्ताह की ही बात करती हूं तोसोमवार को मैने हरी मूंग का पराठा बनाया था। मैने चार घंटे मूंग को भिगोया, फिर पानी साथ, लहसुन, गरम मसाला, हरी मिर्च नमक, हल्दी डालकर थोड़ी देर उबाल लिया। पानी छान कर मूंग को हल्का मैश करके उसमे नींबू रस, प्याज बारीक कटा हुआ, हरा धनिया, मैगी मसाला मिलाकर आटा डाला, अजवायन और घी डाला और आटा गूंथ लिया। पराठा बेलकार घी में सेंका। तैयार हो गया।सारे चित्र गूगल से प्राप्तमंगलवार को मैने हरी प्याज का पराठा बनाया था। हरि प्याज को बारीक काटकर उसमें लहसुन अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, नींबू रस, नमक, हल्दी, अजवायन, घी और आटा मिलाकर गूंथ लिया। पराठा बेला और घी लगाकर सेक लिया।बुधवार को मैने बीटरूट पराठा बनाया था। बीटरूट को धोकर छीलकर कद्दूकस किया, उसमे आटा, अजवायन, कलौंजी, नमक, घी, नींबू रस, हरी मिर्च, लहसुन अदरक पेस्ट मिलाया। आटा गूंथ कर पराठा बेला और सेंक लिया।गुरुवार को मैने खीरा का पराठा बनाया था। खीरा के बीज वाले हिस्से को हटाकर बाकी को कद्दूकस कर लिया। आटा में कद्दूकस खीरा, लहसुन अदरक और हरिमिर्च का पेस्ट, नींबू रस, मैगी मसाला, नमक, हल्दी, अजवायन, घी डालकर गूंथ लिया। पराठा बेला और सेंक लिया।आज शुक्रवार को मैने भिंडी पराठा बनाया। भिंडी को पतले गोल टुकड़ों में काटकर, तेल में नमक, हल्दी, हरिमिर्च, साथ फ्राई किया, अतिरिक्त तेल निकालकर भिंडी में नींबू रस मिलाया। आटा को अजवायन, नमक और घी लगाकर गूंथ लिया। आटा की लोई की रोटी बेलकर उसमे भिंडी का भरावन भर कर ऊपर से एक और रोटी से कवर किया। दोनो तरफ से घी लगाकर सेंक लिया। इसका चित्र मैं खुद के घर के बने हुए शेयर कर रही हूंं👇कल शनिवार को मैं कैबेज यानी पत्तागोभी का पराठा बनाने वाली हूं। कैबेज को कद्दूकस करके आटा में मिलाकर, अजवायन, गर्म घी, कलौंजी, जीरा, लहसुन बारीक कटी, अदरक बारीक कटी, नींबू रस, प्याज बारीक कटी, हरिमिर्च कटी हुई, नमक और हल्दी। सबको अच्छे से मिलकर पानी डालकर थोड़ा कड़ा आटा गूंथना हैं और पराठे बेलकर सेंक लेंगे।रविवार को मैं पैन केक बनाऊंगी। पके केले बहुत सारे हो गए हैं। पके केले, आटा,और दूध और अंडा सबको अच्छे से मिलकर फेंट लूंगी। फिर चीनी मिलाऊंगी। फिर अखरोट के टुकड़े डालूंगी, थोड़ी सी इलायची और थोड़ी सी बेकिंग पाउडर। फिर तवे पर थोड़ा सा घोल डालकर घी की मदद से सेंक लूंगी। ये सिर्फ पति और बच्चो के लिए। क्योंकि मै अंडा नही खाती। तो अपने लिए मेरी फेवरेट उपमा चटनी।सारे चित्र गूगल से प्राप्त

आप सुबह के सातों‌‌ दिन के लिए अलग‌-अलग‌ कौन सा नाश्ता बनाते हैं, क्या किसी एक‌ की विधि साझा कर सकते हैं? बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब धन्यवाद अनुरोध हेतु। सीनू मैम जब भी आप भोजन वाले प्रश्न करती हैं मुझे ऐसा लगता हैं आप भी मेरी तरह स्वादिष्ट व्यंजन खाने और खिलाने की शौकीन होंगी। मुझे ऐसे प्रश्नों का इंतजार रहता हैं😊। मेरे घर की परमानेंट कुक मैं ही हूं। तो सुबह के नाश्ते में सातों दिन अलग अलग तरह के पराठे ही ज्यादातर बनते हैं। इस सप्ताह की ही बात करती हूं तो सोमवार को मैने हरी मूंग का पराठा बनाया था । मैने चार घंटे मूंग को भिगोया, फिर पानी साथ, लहसुन, गरम मसाला, हरी मिर्च नमक, हल्दी डालकर थोड़ी देर उबाल लिया। पानी छान कर मूंग को हल्का मैश करके उसमे नींबू रस, प्याज बारीक कटा हुआ, हरा धनिया, मैगी मसाला मिलाकर आटा डाला, अजवायन और घी डाला और आटा गूंथ लिया। पराठा बेलकार घी में सेंका। तैयार हो गया। सारे चित्र गूगल से प्राप्त मंगलवार को मैने हरी प्याज का पराठा बनाया था।  हरि प्याज को बारीक काटकर उसमें लहसुन अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, नींबू रस, नमक, हल्दी...