कौन सी सब्जियां हम बगैर पकाए खा सकते हैं? By vnitakasnia@gmail.com १-पत्ता गोभी 🥬 की सब्ज़ी जिसे सब मसाला मिलाकर खाया जा सकता है ! २-टमाटर 🍅 , लाल- हरी मिर्च 🌶 , धनिया पत्ता 🍀 और नींबू रस 🍋 स्वाद अनुसार नमक 🧂 मिलाकर ऊपर से नमकीन डाल दे और इस सब्ज़ी से आप २ रोटी की जगह ४ रोटी 🫓 खाएँगे 😀 ३-कच्चे आम 🥭 को छोटा-छोटा काटकर नमक और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर खा सकते हैं ! ४-ककड़ी 🥒 , गाजर 🥕 , को भी हम सिर्फ़ कद्दूकस करके नमक , काली मिर्च , चाट- मसाला का उपयोग करके खा सकते हैं ! ५-तीनों तरह की शिमला मिर्च हरी 🫑 पीली और लाल को कच्चा खाया जा सकता है ! ६-ब्रोकोली को भी पकाने की ज़रूरत नही है , इसे गर्म पानी से धोकर मसाला डालकर खा सकते हैं ! #Vnita: इन सब सब्ज़ियों में हम घी या तेल के साथ तड़का लगाकर सब्ज़ी को और अधिक स्वादिष्ट बना सकते हैं !