सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

#पाक_विधि By #वनिता #कासनियां #पंजाब नाश्ता पूरे दिन का सबसे आवश्यक भोजन होता है, ऐसा कहा जाता है कि हमे सुबह हैवी और हेअल्थी नाश्ता (Heavy and Healthy Breakfast) करना चाहिए, इससे हम #एनर्जेटिक फील करते हैं, लोगों के हेल्दी लाइफस्टइल ( Healthy Lifestyle ) या फिर हेल्दी डाइट प्लान ( Healthy Diet Plan ) पर स्विच करने के साथ, हमें बस टेस्टी नाश्ते का ऑप्शन चाहिए होता है।ऐसा नाश्ता जो पोषक तत्वों से भरपूर हो, जल्दी से बन जाए और स्वादिष्ट तो होना ही चाहिए। हमें अपने दिन की सही शुरुआत करने और पूरे दिन ऊर्जावान बने रहने के लिए प्रोटीन से भरपूर नाश्ता खाना चाहिए। तो आइए आज हम आपको टेस्टी और प्रोटीन से भरपूर नाश्ते के ऑप्शन बताते हैं जो क्विक रेसिपी भी हैं।1. पनीर स्टफ्ड मूंग दाल चीला (Paneer Stuffed Moong Dal Cheela)#मूंग #दाल चीला एक बहुत ही मशहूर #भारतीय रेसिपी है, यह प्रोटीन से भरपूर होती है यानी सुबह के नाश्ते के लिए बिल्कुल सही ऑप्शन है। यह न केवल हेल्दी है बल्कि स्वादिष्ट भी है, इस रेसिपी के लिए आपको मूंग दाल को कम से कम 6 घंटे भिगोकर रखना है और फिर इसे ग्राइंडर में बारीक पीसना है। इसमें कुछ कटी हुई मिर्च, धनिया और प्याज डालें। फिर दूसरी तरफ पनीर को कद्दूकस करके स्टफिंग तैयार कर लीजिए, इसमें भी कटा हुआ प्याज, मिर्च, धनिया, चाट मसाला और स्वादानुसार नमक डालें। अब एक पैन में घी डाल कर गरम होने के बाद उस पर दाल का पेस्ट फैला दीजिये। गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं और फिर बीच में स्टफिंग डालें और आपका चीला तैयार है।2. प्रोटीन शेक (Protein Shake)हेल्दी डाइट लेने वालों के लिए एक और बढ़िया ब्रेकफास्ट ऑप्शन प्रोटीन शेक है, यह आपको पूरे दिन एनर्जेटिक बनाए रखता है। इस रेसिपी के लिए आपको 1 स्कूप प्रोटीन पाउडर, नॉन-डेयरी दूध, कुछ कटे हुए फल (जो भी आप डालना चाहें), कटे हुए बादाम और पिस्ता। कुछ चिया या अलसी के बीज भी डालें। प्रोटीन पाउडर और दूध को मिक्स करके ब्लेंड करें और फिर इसमें चिया सीड्स डालें और अंत में ऊपर से कटे हुए ताजे फल डालें। आपका प्रोटीन शेक तैयार है।3. स्प्राउट्स सलाद (Sprouts Salad)स्प्राउट्स सलाद के साथ हैल्दी फूड को एक आसान और स्वादिष्ट स्वाद मिलता है। इस रेसिपी के लिए आप 2-3 अंकुरित दालें लें और उनको हल्का उबाल लें, इसमें कटा हुआ प्याज, खीरा, मिर्च और टमाटर डालें। थोड़ा सा चाट मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। अंत में स्वाद के लिए थोड़ा नींबू का रस डालें। आपका स्प्राउट्स सलाद तैयार है।4. बेसन चीला (Besan Cheela)बेसन प्रोटीन का एक बड़ा स्रोत है, इस रेसिपी के लिए आपको चाहिए बेसन, कटा हुआ प्याज, मिर्च, टमाटर, धनिया, नमक और मसाले। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और इसे फेंट लें। एक पैन गरम करें और उसमें थोड़ा घी डालें और फिर पेस्ट को तवे पर डालें और अच्छी तरह से पकाएं। आपका बेसन चीला तैयार बनकर तैयार है।

#पाक_विधि By #वनिता #कासनियां #पंजाब नाश्ता पूरे दिन का सबसे आवश्यक भोजन होता है, ऐसा कहा जाता है कि हमे सुबह हैवी और हेअल्थी नाश्ता (Heavy and Healthy Breakfast) करना चाहिए, इससे हम #एनर्जेटिक फील करते हैं, लोगों के हेल्दी लाइफस्टइल ( Healthy Lifestyle ) या फिर हेल्दी डाइट प्लान ( Healthy Diet Plan ) पर स्विच करने के साथ, हमें बस टेस्टी नाश्ते का ऑप्शन चाहिए होता है। ऐसा नाश्ता जो पोषक तत्वों से भरपूर हो, जल्दी से बन जाए और स्वादिष्ट तो होना ही चाहिए। हमें अपने दिन की सही शुरुआत करने और पूरे दिन ऊर्जावान बने रहने के लिए प्रोटीन से भरपूर नाश्ता खाना चाहिए। तो आइए आज हम आपको टेस्टी और प्रोटीन से भरपूर नाश्ते के ऑप्शन बताते हैं जो क्विक रेसिपी भी हैं। 1. पनीर स्टफ्ड मूंग दाल चीला (Paneer Stuffed Moong Dal Cheela) #मूंग #दाल चीला एक बहुत ही मशहूर #भारतीय रेसिपी है, यह प्रोटीन से भरपूर होती है यानी सुबह के नाश्ते के लिए बिल्कुल सही ऑप्शन है। यह न केवल हेल्दी है बल्कि स्वादिष्ट भी है, इस रेसिपी के लिए आपको मूंग दाल को कम से कम 6 घंटे भिगोकर रखना है और फिर इसे ग्राइंडर में बारीक ...

सावन का महीना चल रहा है इस महीने में आने वाले त्योहारों का लोगो को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस मौसम में हरियाली तीज आने वाली है हरियाली तीज सुहागिन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसके लिए पहले से ही घरो में इसकी तैयारी शुरू होने लग गयी है।By Vnita kasnia Punjab इस त्यौहार पर घरो में ढेर सारे पकवान बनते है। तीज के मोके पर अलग अलग मिठाईया बनती है। ऐसे में आज हम आपको केसरिया भात की सरल रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है ये झटपट बकर तैयार हो जाती है यह साऊथ इंडिया की फेमस डिश है इसे फेस्टिवल में नहीं बल्कि ब्रेकफास्ट में बह खाया जाता है तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी के बारे में ,केसरिया भातसामग्री - 1 कप लम्बे बसंती चावल 1 कप,1/2 कप चीनी,1/4 छोटा चम्मच ऑरेंज फ्रूड कलर,केसर धागे,1/4 छोटी कटोरी दूध,2 बड़ा चम्मच घी,1/2 कप किशमिश,काजू,बादाम,सूखा नारियल,2 - 3 लौंग,1 छोटा टुकड़ा दालचीनी ,1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर विधि - इस तीज पर केसरिया भात बनाने के लिए सबसे पहले चावल को पानी से 4 से 5 बार धोकर और भिगोकर 10 मिनट के लिए रख दे। अब दूध को गुनगुना करे और उसमे केसर डालकर कुछ देर रखे।अब चावल से पानी निकालने के बाद एक गहरे तले वाले पेन में पानी गर्म करे और उसमे चावल डालकर उन्हें 80 % पका ले। जब चावल पक जाये तो उसका पानी निकाल ले और उन्हें अलग रख दे। इसके बाद एक कड़ाही में घी डाले उसे गर्म करे इसे लौंग और दालचीनी डाले।अब इसमें पानी डाले और शक्कर और केसर डालकर कुछ देर पका ले। जब चीनी पिघलने लगे तो उसम फ़ूड कलर,इलायची पाउडर मिला दे और 3 से 4 मिनट पकाकर गैस बंद करे।अब इसमें पके हुए चावल डाले इसमें सभी चीजों को मिला दे। इन्हे ढककर 5 से 7 मिनट के लिए रख दे अब इसमें ऊपर से नट्स और ड्राई फ्रूट्स मिला दे।आपका केसरिया भात बनकर तैयार है इसे गर्मागर्म सर्व करे।

सावन का महीना चल रहा है इस महीने में आने वाले त्योहारों का लोगो को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस मौसम में हरियाली तीज आने वाली है हरियाली तीज सुहागिन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसके लिए पहले से ही घरो में इसकी तैयारी शुरू होने लग गयी है। By Vnita kasnia Punjab इस त्यौहार पर घरो में ढेर सारे पकवान बनते है। तीज के मोके पर अलग अलग मिठाईया बनती है। ऐसे में आज हम आपको केसरिया भात की सरल रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है ये झटपट बकर तैयार हो जाती है यह साऊथ इंडिया की फेमस डिश है इसे फेस्टिवल में नहीं बल्कि ब्रेकफास्ट में बह खाया जाता है तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी के बारे में , केसरिया भात सामग्री  - 1 कप लम्बे बसंती चावल 1 कप,1/2 कप चीनी,1/4 छोटा चम्मच ऑरेंज फ्रूड कलर,केसर धागे,1/4 छोटी कटोरी दूध,2 बड़ा चम्मच घी,1/2 कप किशमिश,काजू,बादाम,सूखा नारियल,2 - 3 लौंग,1 छोटा टुकड़ा दालचीनी ,1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर विधि  - इस तीज पर केसरिया भात बनाने के लिए सबसे पहले चावल को पानी से 4 से 5 बार धोकर और भिगोकर 10 मिनट के लिए रख दे। अब दूध को गुनगुना करे और उसमे केसर डालकर कुछ...

पाक विधिफ्रेंच फ्राइज़ का नाम सुनते ही बच्चों के चहरे पर मुस्कान आ जाती हैं क्योंकि वे इसे खाना बहुत पसंद करते हैं। बच्चे तो क्या इसे बड़े भी बहुत चाव से खाते हैं। जरूरी नहीं हैं कि इसे बाहर रेस्टोरेंट से ही लाया जाए, जबकि सस्ते में इसे घर पर ही बनाया जा सकता हैं। By #वनिता #कासनियां #पंजाब आज इस कड़ी में हम आपको फ्रेंच फ्राइज़ बनाने की Recipe क बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं...आवश्यक सामग्रीबड़े आलू - 5-6लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टी स्पूनतेल - तलने के लिएठंडा पानीनींबू रस - 1 टी स्पून (वैकल्पिक)नमक - स्वादानुसार बनाने की विधिफ्रेंच फ्राइज़ बनाने के लिए सबसे पहले आलू लें और एक-एक कर उनका छिलका उतार लें। इसके बाद आलू को लंबाई में थोड़ा मोटा काट लें। इसके लिए आप वेजिटेबल चॉपर का भी सहारा ले सकते हैं। अब इसके बाद एक बड़े बर्तन में ठंडा पानी लेकर कटे हुए आलू पानी में डाल दें। पानी को ठंडा करने के लिए उसमें बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं। इसके बाद आलू को तब तक पानी से धोएं जब तक कि आलू का स्टार्च पूरी तरह से साफ न हो जाए।जब आलू का स्टार्च पूरी तरह निकल जाए तो उन्हें पानी से निकालकर रसोई के तौलिया पर डालकर ड्राई करें। ऐसा करने से आलू की नमी हट जाएगी। अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें आलू के पीसेस डालें और डीप फ्राई करें। आलू को अच्छी तरह से तलने में 6-7 मिनट का वक्त लगेगा। ध्यान रहे की आलू को सुनहरा होने तक फ्राई नहीं करना है।इसके बाद आलू को एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। जब आलू पूरी तरह से ठंडे हो जाएं तो इन्हें एक बार फिर तेल में डालकर डीप फ्राई करें। इस बार आलू को चलाते हुए सुनहरा भूरा होने तक तलें। इसके बाद प्लेट में निकाल लें। अब फ्रेंच फ्राइज़ में लाल मिर्च पाउडर, नमक और नींबू रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। आपका स्वाद से भरा फ्रेंच फ्राइज़ बनकर तैयार हो चुका है। इसे टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।

पाक विधिफ्रेंच फ्राइज़ का नाम सुनते ही बच्चों के चहरे पर मुस्कान आ जाती हैं क्योंकि वे इसे खाना बहुत पसंद करते हैं। बच्चे तो क्या इसे बड़े भी बहुत चाव से खाते हैं। जरूरी नहीं हैं कि इसे बाहर रेस्टोरेंट से ही लाया जाए, जबकि सस्ते में इसे घर पर ही बनाया जा सकता हैं। By #वनिता #कासनियां #पंजाब आज इस कड़ी में हम आपको फ्रेंच फ्राइज़ बनाने की Recipe क बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं...आवश्यक सामग्रीबड़े आलू - 5-6लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टी स्पूनतेल - तलने के लिएठंडा पानीनींबू रस - 1 टी स्पून (वैकल्पिक)नमक - स्वादानुसार बनाने की विधिफ्रेंच फ्राइज़ बनाने के लिए सबसे पहले आलू लें और एक-एक कर उनका छिलका उतार लें। इसके बाद आलू को लंबाई में थोड़ा मोटा काट लें। इसके लिए आप वेजिटेबल चॉपर का भी सहारा ले सकते हैं। अब इसके बाद एक बड़े बर्तन में ठंडा पानी लेकर कटे हुए आलू पानी में डाल दें। पानी को ठंडा करने के लिए उसमें बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं। इसके बाद आलू को तब तक पानी से धोएं जब तक कि आलू का स्टार्च पूरी तरह से साफ न हो जाए।जब आलू का स्टार्च पूरी तरह निकल जाए तो उन्हें पानी से...

,,कोल्ड ड्रिंक - हमारे शरीर के लिए कितना नुकसानदायक ( Cold drink - how harmful for our body by वनिता कासनियां पंजाबCold drink - how harmful for our body नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम कोल्ड ड्रिंक के बारे में बात करने वाले हैं। कोल्ड ड्रिंक आजकल हमारी लाइफ का एक हिस्सा बन गई है। इसे देखकर ही हमारे दिल को ठंडक मिल जाती है। लेकिन हर चीज़ की सच्चाई जानना भी तो ज़रूरी होता है। TABLE OF CONTENTINTRODUCTION कोल्ड ड्रिंक और पेट की गैसकोल्ड ड्रिंक और शक्कर कोल्ड ड्रिंक ज़्यादा मीठी क्यों नहीं लगती ?कोल्ड ड्रिंक का स्ट्रोंग एसिडकोल्ड ड्रिंक की लत कैंसर और कोल्ड ड्रिंकरिज़ल्ट INTRODUCTION आज हमारे देश का ये हाल है कि हर ख़ुशी के मौके पर हम कोल्ड ड्रिंक पीते हैं। अगर घर में कोई मेहमान आ जाएं तो सबसे पहले कोल्ड ड्रिंक लाने की बात की जाती है। कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कम्पनी का हमारे दिमाग पर इतना असर हो गया है कि जब भी हम "ठंडा" ‌सुनते हैं तो हमें कोल्ड ड्रिंक का ख्याल आता है।‌ लेकिन क्या आपने कभी कोल्ड ड्रिंक के बारे में सोचा है कि ये शरीर पर किस तरह का प्रभाव डालता है।कोल्ड ड्रिंक को सॉफ्ट ड्रिंक के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन सॉफ्ट सॉफ्ट बोलकर लोग इसे इतना साधारण समझ लेते हैं, जैसे इसका कोई असर होता ही नहीं है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो ये आप की बहुत बड़ी गलतफहमी है।सॉफ्ट ड्रिंककोल्ड ड्रिंक पर उठने वाला सबसे बड़ा सवाल इसमें मौजूद चीनी के बारे में किया जाता है । लेकिन कोल्ड ड्रिंक में चीनी के अलावा भी ऐसी कई चीजें होती हैं जो शरीर को चीनी से ज़्यादा नुकसान पहुंचाती है। सबसे ख़तरनाक बात ये है कि हम में से ज़्यादातर लोग कोल्ड ड्रिंक में चीनी के अलावा मौजूद नुकसानदायक चीज़ो के बारे में जानते तक नहीं है। कोल्ड ड्रिंक और पेट की गैसलोगों में सबसे मशहूर गलतफहमी है कि कोल्ड ड्रिंक पीने से पेट की गैस बाहर निकलती है। कोल्ड ड्रिंक में सबसे ज़्यादा पानी की मात्रा होती है। लेकिन यहां पानी हमारे घर में आने वाले पानी की तरह नहीं होता। सभी तरह के कोल्ड ड्रिंक्स को बनाने के लिए कार्बोनेटेड वॉटर का इस्तेमाल किया जाता है। इसे सोडा वॉटर के नाम से भी जाना जाता है। इस पानी में पहले से ही कार्बन डाइऑक्साइड गैस को मिलाया जाता है। यही वज़ह है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद बार बार डकार आने लगती है। क्योंकि जो गैस पहले से कोल्ड ड्रिंक में मौजूद हैं, हमारा शरीर उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है । इसी कारण लोगों को ऐसा लगता है कि कोल्ड ड्रिंक पीने से पेट की गैस बाहर निकलती है। कोल्ड ड्रिंक को किसी ग्लास में निकाल कर आप खुद उसमें मौजूद गैस को बाहर आता देख सकते है।ये कोल्ड ड्रिंक में मौजूद सबसे कम नुकसान पहुंचाने वाली चीज़ है जो आपके दांतों की ऊपरी परत और आपके शरीर को थोड़ा सा नुकसान पहुंचाती है।कोल्ड ड्रिंक और शक्कर कोल्ड ड्रिंक एक ऐसी चीज़ है जिसमें पचाने लायक कुछ नहीं होता। इसलिए ये छोटी आंत से होते हुए खून में पहुंच जाती है।‌‌ एक 500 ml की कोल्ड ड्रिंक में 40 से 50 ग्राम शक्कर होती है। जिसे ऐसे देखा जाएं तो 10 से 12 चम्मच शक्कर हो जाती है। जब इतनी सारी चीनी हमारे शरीर में एक साथ जाती है तो हमारा शरीर इंसुलिन नामक हार्मोन बहुत तेज़ी से छोड़ने लगता है । इससे शरीर में हार्मोनल सिस्टम असंतुलित हो जाता है। साथ ही लंबे समय तक कोल्ड ड्रिंक के सेवन से एक समय के बाद , इंसुलिन बनाने वाली ग्रंथि सही तरह से काम नहीं करती और डायबिटीज़ जैसी बीमारी हो जाती है। कोल्ड ड्रिंक में मौजूद चीनी हमारी आंतों में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया को भी मारने लगता है। इससे पाचन तंत्र पर भी ग़लत प्रभाव पड़ता है।‌‌ जब इतनी सारी चीनी हमारे खून में पहुंचती है तो हमारा शरीर उसे फैट में बदलने लगता है। जब ये फैट लिवर में जमा होने लगता है तो फैटि लिवर जैसी गंभीर समस्या जन्म लेती है। फैटि लिवर हमारे देश में सबसे तेज़ी से फैलने वाली बीमारी है जिसमें लिवर ठीक तरह से काम नहीं करता । जब ये फैट शरीर के दूसरे हिस्सों में जमा होने लगता है तो शरीर मोटापे का शिकार हो जाता है। कोल्ड ड्रिंक ज़्यादा मीठी क्यों नहीं लगती ?यहां कुछ लोग सवाल करते है कि अगर 10 से 12 चम्मच चीनी हम सीधे खाएंगे तो हमें घबराहट महसूस होने लगेगी , साथ ही सर दर्द भी शुरू हो जाऊंगा । तो कोल्ड ड्रिंक में मौजूद चीज़ें के सेवन के बाद हमें घबराहट क्यों नहीं होती। इसका जवाब ये है कि कोल्ड ड्रिंक में इतनी सारी शक्कर मिलने के साथ एक और केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिसे फॉस्फोरिक एसिड के नाम से जाना जाता है। ये केमिकल कोल्ड ड्रिंक की मिठास को कम करता है और उसे एक टैंगी सा टेस्ट भी देता है।बार बार कोल्ड ड्रिंक पीने से उसमें मौजूद फॉस्फोरिक एसिड शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को रोकता है। इस कारण शरीर में कैल्शियम की कमी होने लगती है और हड्डियां कमज़ोर होने लगती है। कोल्ड ड्रिंक का स्ट्रोंग एसिडकोल्ड ड्रिंक में कार्बोनिक एसिड, सिट्रिक ऐसिड और फॉस्फोरिक एसिड तीनों मौजूद होते हैं। ये तीनों मिलकर एक स्ट्रोंग और शक्तिशाली एसिड बनाते हैं जो दांतों के संपर्क में आने से दांतो की ऊपरी परत को बहुत ज़्यादा नुकसान पहुंचाता है। कोल्ड ड्रिंक की लत कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कम्पनी अपने शिकार को ऐसे ही नहीं छोड़ती है। जिस तरह शराब और दूसरी नशीली चीजों की लत लग जाती है , उसी तरह कोल्ड ड्रिंक में भी ऐसी दो चीज़ें पाई जाती है जिससे इंसान इसका दिवाना हो जाता है । कोल्ड ड्रिंक में मौजूद चीनी और कैफ़ीन जब दिमाग तक पहुंचती है तो डोपामिन नामक हार्मोन निकलने लगता है। नशीली चीज़े खाने पीने के बाद भी यही हार्मोन निकलता है। इससे थोड़ी देर के लिए तो शरीर का आलस दूर होता है और बहुत अच्छा फील होने लगता है। लेकिन ये ख़ुशी थोड़ी ही देर की होती है। क्योंकि थोड़ी देर के बाद शरीर और थका हुआ महसूस करता है। इसलिए हमारा दिमाग फिर से थोड़ी देर की खुशी पाने के लिए शरीर को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए मोटिवेट करता है। इस तरह अच्छा खासा इंसान कोल्ड ड्रिंक की लत का शिकार हो जाता है। कैंसर और कोल्ड ड्रिंकइसके अलावा कोल्ड ड्रिंक में दो ऐसी चीज़ें भी मौजूद होती है जिससे कैंसर जैसी बीमारी हो जाती है। कोल्ड ड्रिंक को खराब होने से बचाने के लिए पोटैशियम बेंज़ोएड जैसे प्रिजर्वेटिव मिलाएं जाते हैं । ये शरीर में जाकर बेंजीन बनाता है। बेंजीन कारसैनोजेनिक होता है जो कैंसर जैसी बीमारी को पैदा कर सकता है। कोल्ड ड्रिंक को खुबसूरत और आकर्षक रंग देने के लिए इसमें आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल किया जाता है। अब इसे कम्पनी की मजबूरी कहिए या हमारी बेवकूफी, कि हम कलरफुल चीजों को खाना पीना पसंद करते हैं। कभी कभार तो हम घर में बनी चीजों में भी कलर मिला देते हैं, जैसे उस कलर को पेट के अंदर जाकर पेंटिंग करना हो । ज़्यादातर आर्टिफिशियल कलर कारसैनोजेनिक होते हैं, जो कि शरीर में कैंसर जैसी बीमारी पैदा करने की ताकत रखते हैं। रिज़ल्ट सारी बातों को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कोल्ड ड्रिंक की जगह फलों का जूस पीना ज़्यादा सही है । क्योंकि ये शरीर के लिए फायदेमंद होने के साथ स्वाद में भी अच्छे होते हैं। कोल्ड ड्रिंक हमारे शरीर में सिर्फ नुकसान पहुंचाने का काम करती है। इसलिए अगर आप कोल्ड ड्रिंक के आदि हो गए हैं तो जल्द से जल्द कोल्ड ड्रिंक को जगह फ्रूट जूस पीने की आदत डालें। वरना पता चला कि आपको सोचने में बहुत देर हो जाएं और कोल्ड ड्रिंक आपके शरीर को पूरी तरह बर्बाद कर दें।

,, कोल्ड ड्रिंक - हमारे शरीर के लिए कितना नुकसानदायक ( Cold drink - how harmful for our body  by वनिता कासनियां पंजाब Cold drink - how harmful for our body  नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम  कोल्ड ड्रिंक  के बारे में बात करने वाले हैं।  कोल्ड ड्रिंक  आजकल हमारी लाइफ का एक हिस्सा बन गई है। इसे देखकर ही हमारे दिल को ठंडक मिल जाती है। लेकिन हर चीज़ की सच्चाई जानना भी तो ज़रूरी होता है। TABLE OF CONTENT INTRODUCTION  कोल्ड ड्रिंक और पेट की गैस कोल्ड ड्रिंक और शक्कर  कोल्ड ड्रिंक ज़्यादा मीठी क्यों नहीं लगती ? कोल्ड ड्रिंक का स्ट्रोंग एसिड कोल्ड ड्रिंक की लत  कैंसर और कोल्ड ड्रिंक रिज़ल्ट  INTRODUCTION  आज हमारे देश का ये हाल है कि हर ख़ुशी के मौके पर हम कोल्ड ड्रिंक पीते हैं। अगर घर में कोई मेहमान आ जाएं तो सबसे पहले कोल्ड ड्रिंक लाने की बात की जाती है। कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कम्पनी का हमारे दिमाग पर इतना असर हो गया है कि जब भी हम "ठंडा" ‌सुनते हैं तो हमें कोल्ड ड्रिंक का ख्याल आता है।‌ लेकिन क्या आपने कभी कोल्ड ड्रिंक के बारे म...

#सावन का महीना चल रहा है और इस दौरान महिलाएं व्रत रखती है और बिना लहसुन प्याज के खाना खाती है।By #वनिता #कासनियां #पंजाब ऐसे में महिलाएं व्रत में खाने के लिए कुछ न कुछ अलग और टेस्टी फलहार बनाती है। कई बार एक ही तरह का खाना खाकर #महिलाएं बोर हो जाती है।ऐसे में महिलाएं सावन में चने बना सकती है चने खाने से न सिर्फ भूख मिटती है बल्कि हेल्दी भी रहते है। चने से आप कई अलग अलग वेरायटी बना सकती है। आप हर रोज टेस्टी तरीके से चने को अपने आहार में शामिल कर सकती है तो चलिए जानते है काले चने बनाने की सरल रेसिपी के बारे में जिसे आप व्रत में खा सकती है सामग्री - 400 ग्राम #काले #चने उबले हुए,3 हरी मिर्च,स्वादानुसार सेंधा नमक ,3 चम्मच घी,1 छोटा टमाटर,जीरा और थोड़ी सी कसूरी मेथीबनाने की विधि - सावन के महीने में चने बनाने के लिए सबसे पहले चने को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दे। आप इसमें बेकिंग सोडा डाल सकती है। रातभर चने भिगोने के बाद चने को कुकर में सेंधा नमक डालकर उबालने के लिए रख दे और फिर गैस बंद कर दे इसके बाद कड़ाही में घी डाले और उसमे जीरा और कसूरी मेथी का तड़का लगा ले। तड़का अच्छी तरह से लगने के बाद इसमें कटी हुई हरी #मिर्च डाले अब इसमें #चने #मसाले डाले और कुछ देर के लिए भून ले। जब ये अच्छे से भून जाए तो गैस बंद कर दे इसे एक बॉल में निकाले अब #टेस्टी चने बनकर तैयार है गर्मागर्म चने में हरा धनिया डालकर सर्व करे। इसे आप व्रत में आसानी से खा सकते है

#सावन का महीना चल रहा है और इस दौरान महिलाएं व्रत रखती है और बिना लहसुन प्याज के खाना खाती है।By #वनिता #कासनियां #पंजाब ऐसे में महिलाएं व्रत में खाने के लिए कुछ न कुछ अलग और टेस्टी फलहार बनाती है। कई बार एक ही तरह का खाना खाकर #महिलाएं बोर हो जाती है।ऐसे में महिलाएं सावन में चने बना सकती है चने खाने से न सिर्फ भूख मिटती है बल्कि हेल्दी भी रहते है। चने से आप कई अलग अलग वेरायटी बना सकती है। आप हर रोज टेस्टी तरीके से चने को अपने आहार में शामिल कर सकती है तो चलिए जानते है काले चने बनाने की सरल रेसिपी के बारे में जिसे आप व्रत में खा सकती है सामग्री - 400 ग्राम #काले #चने उबले हुए,3 हरी मिर्च,स्वादानुसार सेंधा नमक ,3 चम्मच घी,1 छोटा टमाटर,जीरा और थोड़ी सी कसूरी मेथीबनाने की विधि - सावन के महीने में चने बनाने के लिए सबसे पहले चने को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दे। आप इसमें बेकिंग सोडा डाल सकती है। रातभर चने भिगोने के बाद चने को कुकर में सेंधा नमक डालकर उबालने के लिए रख दे और फिर गैस बंद कर दे इसके बाद कड़ाही में घी डाले और उसमे जीरा और कसूरी मेथी का तड़का लगा ले। तड़का अच्छी तरह से लगने के ब...

गुड़ का हलवा कैसे बनता है? By वनिता कासनियां पंजाब ठंड के दिनों में अक्सर गुड़ का हलवा बनाकर खाया जाता है । 15 से बीस मिनट में यह तैयार हो जाता है ।आवश्यक सामग्री-1 किलो गुड़100 ग्राम गोंद250 ग्राम घी10-12 काजू, किशमिश, बादाम, पिस्ता ( छोटे-छोटे टुकड़े बना लें)पाँच इलायची के दाने ( पाउडर बना लें)विधि-चूल्हे पर सबसे एक कड़ाही में घी गर्म कर गोंद के दानों को तल लें। ठंडा होने पर उसे कूटकर दरदरा बना लें।इसे धीमी आंच बचे हुए घी में ही गुड़ को घुलने तक पकाएँ। धीमी आँच पर ही थोड़ी देर और पकने दें। उसे लगातार चलाते रहें।तार बनने से पहले गुड़ वाली चाशनी में गोंद मिला दें और बराबर चलाते हुए मिलाएँ।2 मिनट तक चलाते हुए पकाने के बाद उसमें सारे मेवे और इलायची मिला दें।कड़ाही को चूल्हे से उतार दें। किसी शीशे के बर्तन में इसे रख दें।चाहे तो लड्डू बना दें या इसे हलवे के जैसे खा सकते हैं।हलवे को तैयार करते समय का चित्रतस्वीर मेरे फोन से

गुड़ का हलवा कैसे बनता है? By वनिता कासनियां पंजाब ठंड के दिनों में अक्सर गुड़ का हलवा बनाकर खाया जाता है । 15 से बीस मिनट में यह तैयार हो जाता है । आवश्यक सामग्री- 1 किलो गुड़ 100 ग्राम गोंद 250 ग्राम घी 10-12 काजू, किशमिश, बादाम, पिस्ता ( छोटे-छोटे टुकड़े बना लें) पाँच इलायची के दाने ( पाउडर बना लें) विधि- चूल्हे पर सबसे एक कड़ाही में घी गर्म कर गोंद के दानों को तल लें ।  ठंडा होने पर उसे कूटकर दरदरा बना लें। इसे धीमी आंच बचे हुए घी में ही गुड़ को घुलने तक पकाएँ।   धीमी आँच पर ही थोड़ी देर और पकने दें। उसे लगातार चलाते रहें। तार बनने से पहले गुड़ वाली चाशनी में गोंद मिला दें और बराबर चलाते हुए मिलाएँ। 2 मिनट तक चलाते हुए पकाने के बाद उसमें सारे मेवे और इलायची मिला दें। कड़ाही को चूल्हे से उतार दें। किसी शीशे के बर्तन में इसे रख दें। चाहे तो लड्डू बना दें या इसे हलवे के जैसे खा सकते हैं। हलवे को तैयार करते समय का चित्र तस्वीर मेरे फोन से

Which are the most nutritious vegetarian foods?By Vanitha Kasniya Punjab ?Thanks for the request. To keep the human body healthy, proteins, vitamins, carbohydrates, and minerals are needed. Therefore

सबसे अधिक पोषण देने वाले शाकाहारी भोजन कौन से हैं? By वनिता कासनियां पंजाब ? धन्यवाद अनुरोध के लिए। मानव शरीर को स्वस्थ रखने के लिए, प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाड्रेट, और खनिज की आवश्यता होती है। अतः हमे ऐसा भोजन करना चाहिए जिसमे ये सारे तत्व विद्यमान हो, इससे हमारे शरीर को पोषण मिलता है। शारीरिक विकास के लिए विटामिन जरूरी होता है, ऊर्जा हेतु कार्बोहाइड्रेट और वसा जरूरी है, मांसपेशियों की मजबूती के लिए प्रोटीन जरूरी होता है, हड्डियों की मजबूती के लिए खनिज जरूरी है। शाकाहारी भोजन मे भी ये सारे तत्व शामिल कर हम स्वस्थ रह सकते है, शरीर को पोषण देने वाले भोजन इस प्रकार है: बीन्स:  बीन्स   कई प्रकार के होते है। राजमा, छोला, सोया बीन्स…आदि। बीन्स मे कार्बोहाइड्रेट और फाइबर प्रचुर मात्रा मे होती है। ये कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी नियंत्रण मे रखता है। ये हमारे शरीर को पोषण देते है। यह कई प्रकार की बीमारियों से भी बचाता है। इससे मोटापा घटता है, दिल को स्वस्थ रखता है, स्ट्रोक की समस्या नहीं होती, डायबिटीज के रोगियों के लिए ठीक है। पनीर/ टोफू/ सोया मिल्क/दही:  पनीर और टोफू मे बहुत अधिक मात...

मूंग की दाल को जब कुकर में बनाया जाता है तो बड़े बुजुर्ग ये क्यों कहते हैं दाल उबली है पर बनी नहीं इसको धीमी आंच पर बिना ढक्क्न के कुछ देर ओर रखो? By वनिता कासनियां पंजाब मेरी एक फ्रेंड नौकरी करती है। बाकी काम तो घर के लोग कर लेते हैं परन्तु रात की दाल और सब्जी उसे बनाना रहता है। सभी को समय पर खाना चाहिए होता है। वह भी एक तरफ दाल को कुकर में नमक और हल्दी मिलाकर उबालने रख लेती है और दूसरी तरफ छोंक बना देती है और दाल में मिला देती है। दाल की शक्ल तो सही होती है परन्तु जब सब लोग खाने बैठते हैं तो कोई कहता नहीं है परन्तु उसे खुद भी दाल भाती नहीं। दाल में बढ़िया स्वाद नहीं आता।ज्यादा तर गृहणियां यही करती है। परन्तु दाल तो ऐसी होनी चाहिए कि सब उसे बस खा ही लेना चाहते हों। आइए जानते हैं इसी दाल को हम कैसे स्वादिष्ट बना सकते हैं।स्टेप १ : कुकर का काम तो सिर्फ दाल को गलाना है। कूकर में पहले दाल को नमक हल्दी के साथ गला लें।स्टेप २ : कड़ाई में छोंक बना लें और दाल को कड़ाई में डालें। ( दाल को घी में छोंके तो ज्यादा अच्छी बनेगी। अगर कम भी घी लेना है तो कोई बात नहीं परन्तु देसी घी में ज्यादा स्वादिष्ट बनती है )स्टेप ३: छोंक के बाद भी ५ से १० मिनट तक छोंक में उबलनें दें। इससे छोंक का स्वाद पूरी दाल में आ जायगा।स्टेप ४ : अगर गैस बंद कर निम्बू का थोड़ा रस मिला दें तो और बढ़िया लगेगी। परोसते समय धनिया और राई-जीरे, लाल मिर्च के छोंक से सजावट भी अच्छी लगेगी और खुशबू से खाने की टेम्पटेशन भी बढ़ जायगी।

मूंग की दाल को जब कुकर में बनाया जाता है तो बड़े बुजुर्ग ये क्यों कहते हैं दाल उबली है पर बनी नहीं इसको धीमी आंच पर बिना ढक्क्न के कुछ देर ओर रखो? By वनिता कासनियां पंजाब मेरी एक फ्रेंड नौकरी करती है। बाकी काम तो घर के लोग कर लेते हैं परन्तु रात की दाल और सब्जी उसे बनाना रहता है। सभी को समय पर खाना चाहिए होता है। वह भी एक तरफ दाल को कुकर में नमक और हल्दी मिलाकर उबालने रख लेती है और दूसरी तरफ छोंक बना देती है और दाल में मिला देती है। दाल की शक्ल तो सही होती है परन्तु जब सब लोग खाने बैठते हैं तो कोई कहता नहीं है परन्तु उसे खुद भी दाल भाती नहीं। दाल में बढ़िया स्वाद नहीं आता। ज्यादा तर गृहणियां यही करती है। परन्तु दाल तो ऐसी होनी चाहिए कि सब उसे बस खा ही लेना चाहते हों। आइए जानते हैं इसी दाल को हम कैसे स्वादिष्ट बना सकते हैं। स्टेप १ : कुकर का काम तो सिर्फ दाल को गलाना है। कूकर में पहले दाल को नमक हल्दी के साथ गला लें। स्टेप २ : कड़ाई में छोंक बना लें और दाल को कड़ाई में डालें। ( दाल को घी में छोंके तो ज्यादा अच्छी बनेगी। अगर कम भी घी लेना है तो कोई बात नहीं परन्तु देसी घी में ज्यादा स्वादिष्...