रोस्टेड चना दाल नमकीन-चाट बनाने की विधि। Chana dal namkeen chaat recipe By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब - June 20, 2021 0 6526 Save चाय या कॉफ़ी के साथ अक्सर सुबह या शाम को हम नाश्ते के लिए कोई न कोई प्रबंध जरूर करते हैं। अगर उसी नाश्ते को लम्बे समय तक स्टोर किया जा सके तो इससे ज़्यादा ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है ? ऐसा करने से ना केवल हमारा वक़्त बच सकता है बल्कि तात्कालिक तौर पर एक शानदार नाश्ते को आयोजित करना संभव होता है । इस नुस्खे में मैंने प्रभावशाली तरीके से चना दाल का इस्तेमाल करते हुए 2 वैकल्पिक प्रक्रिया से नाश्ते को परोसने का संस्करण दर्शाया है। इस चटपटे चना दाल नमकीन को आप कई दिनों तक अपने रसोई घर पर बंद डिब्बे में स्टोर कर सकते हैं और वैकल्पिक रीती से जब चाहे तब ज़ायकेदार चाट भी बना सकते हैं। यह नुस्खा कारगर और सुलभ प्रणाली से बनाया गया है और हमारे भाग दौड़ की ज़िन्दगी में फायदेमंद साबित होता है। तो आइए जानें इन स्वादिष्ट और लाजवाब “रोस्टेड चना दाल नमकीन चाट ” को बनानें की विधि। घर पर इसे बनाएं और खाने का आनंद लें। नीचे कुछ और आसान व्यंजन और रसोई टिप्स दि...